Skip to main content

"जोधपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल -2016" में आप का स्वागत हैं



जोधपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जोधपुर की धरती पर हो रहा हैं.अर्थात जो भी फेस्टिवल में आयेगा वो फेस्टिवल के साथ साथ जोधपुर भ्रमण भी कर सकते हैं. यह फिल्म फेस्टिवल प्रतिवर्ष डिसेम्बर के अंतिम सप्ताह में होगा अर्थात 28 से 30 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा.जिसका फायदा बहार और देश और दुनिया से आने वाले फेस्टिवल प्रेमियों को जोधपुर की धरती पर न्यू इयर इव मनाने का मौका भी मिल सकता हैं अर्थात फिल्म फेस्टिवल के साथ साथ न्यू इयर . जोधपुर इस समय दुनिया के पटल पर सबसे शांति प्रिय और अदब वाली जगह हैं. फेस्टिवल के साथ साथ जोधपुर भ्रमण मतलब एक रास्ता दो काम.






        पिछले कुछ वर्षो से जोधपुर की धरती इंटरनेशनल महमानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रही हैं और जोधपुर फिल्म शूटिंग में भी इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बना चूका हैं.यहाँ की लोकेशन और प्राकर्तिक छठा देखते ही बनती हैं.बहार से आने वाले महमान jodhpur आकर बोर नहीं होते.दूसरा एअरपोर्ट की कनेक्टिविटी होने से और ट्रेन बस से लेकर प्राइवेट वेहिकल तक से आने वाले के लिए पहली पसंद हैं.यहाँ का खान पान रहन सहन और अदब और इज्जत जाने वाले महमानों को जीवन भर याद रहती हैं.
         “जोधपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” अपना दूसरा वर्ष 28 से 30 डिसेम्बर 2016 को रहा  मनाने जा रहा हैं . पिछले वर्ष भी जोधपुर की जनता और आसपास व मुंबई,जयपुर,दिल्ली से महमानों ने फिल्म फेस्टिवल का आनंद लिया.रूस और पेरिस के साथ साथ भारत की शोर्ट और फिल्मे चली.जोधपुर की जनता ने एक आवाज में कहा के यह फेस्टिवल प्रति वर्ष मनाया जाये.
         जोधपुर के गणमान्य इस फिल्म फेस्टिवल में उपस्थित रहे और उन्होंने इसे सफल बनाने में अपना योगदान व कीमती समय दिया.

             आप सब का इस फिल्म फेस्टिवल में स्वागत हैं 

Comments

Popular posts from this blog

Contact

JOIFF JOIFF TRUST 168/55,2nd Paharganj Colony,Mandore Road, Jodhpur(Raj) India-342026 Contact : 07020654349/09665151996 Email : joiffestival@gmail.com Website: www.joiff.in Blogspot : www.joiff.blogspot.in

Registration

Film Festival Registration  (0) Film Critics  (0) Film Director  (0) Film Distributer  (0) Film Festival Organizer  (0) Film Festival Planner  (0) Film Financer  (0) Film Producer  (0) Film Submission  (0) Film Writer  (0) Regular Film Submission  (0) Story Submission  (0) Student Film Submission  (0)

Joiff Policy

JOIFF POLICY                              2ndJodhpur International Film Festival December 28 to 31, 2016, “JOIFF INDIA” Original Title of the Film: ________________________________________________ Subject of The film (film based on which subject/s):__________________________________________ Please choose any one from below, regarding your submission, it is: Art Film □Commercial Film □Other:___________________ Please tick, if your film/s based on any (one) subject/s from below: Political □Sports □Women □Child □Wildlife □War and Peace □Current issue □One line synopsis of the film: _________________ _______________________________________________ _______________________________________________________________ Name and Address of the Director/ Producer/Production Company/Institute: If you are student film maker, please specify about your Institute ________________________________________________________________ __________________